डिजिटल डेस्क- आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में हुई लाखों रुपये की चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस संयुक्त कार्रवाई में SOG, सर्विलांस टीम और थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस ने मिलकर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी डूंगर, जो थाना किरावली क्षेत्र का निवासी है। चोरी की वारदातों को अंजाम देने से पहले नशा करता था और फिर सुनियोजित तरीके से घरों में सेंध लगाता था।
कई क्षेत्रों में कर चुका है चोरी का वारदात
पूछताछ में आरोपी ने आगरा, देहरा और भरतपुर के कई क्षेत्रों में चोरी की वारदातें कबूल की हैं। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, नगदी, और एक तमंचा बरामद किया है। आरोपी की निशानदेही पर एक अन्य व्यक्ति, नरेश कुमार (पूर्व प्रधान, निवासी जगदीशपुरा) को भी गिरफ्तार किया गया है।
बड़े खुलासे होने की संभावना
डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा ने बताया कि आरोपी अय्याशी और महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में हुई कई अनसुलझी चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हुआ है। पुलिस अब इनसे बरामद सामान की शिनाख्त कर, अन्य पीड़ितों से संपर्क कर रही है। जल्द ही और भी खुलासे होने की उम्मीद है।