रिपोर्ट: प्रमोद दीक्षित
इटावा:लहसुन की बोरियों के नीचे शराब की पेटियां छुपाकर तस्करी के लिए जा रही थी शराब,बिहार में शराबबंदी के चलते हरियाणा से तस्करी हो रही अवैध शराब.
उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना चौबिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान एक करोड़ रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ट्रक से पुलिस ने हरियाणा की छह सौ पंद्रह पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए आंकी गई है। पकड़ी गई शराब हरियाणा के हिसार से बिहार में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी पुलिस ने शराब से भरे ट्रक सहित ट्रक चालक को पकड़ा है।
एसएसपी ने बताया
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार रात करीब ग्यारह बजे थाना चौबिया पुलिस और थाना सैफई पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाब हरियाणा की शराब से लदा एक ट्रक आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के चौपुला कट के नीचे रुका हुआ है सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा चौपुला कट से बरालोकपुर की और जाने वाले रास्ते पर संजीव होटल के पद एक ट्रक को चालक सहित हिरासत में लेकर ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें लहसुन की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जाए जा रही पंजाब और हरियाणा ब्रांड की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां और चालक के पास से बीस हजार साठ रुपए नगद दो मोबाइल फोन बरामद किए है।
पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने कबूला सच
गिरफ्तार ट्रक चालक ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम तागाराम पुत्र पूनमाराम निवासी कुंपलिया थाना गीड़ा जनपद बाड़मेर राजस्थान बताया है ट्रक चालक ने बताया कि उक्त अंग्रेजी शराब को वह हरियाणा के हिसार से बिहार के सासाराम बॉर्डर तक तस्करी कर ले जा रहा था। एसएसपी ने बताया ट्रक से छह सौ पंद्रह पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है बरामद शराब हरियाणा और पंजाब के ब्रांड की है जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए है। ट्रक चालक लहसुन की बोरियों के नीचे शराब की पेटिया छुपाकर बिहार ले जा रहा था। गिरफ्तार ट्रक चालक के बताए अनुसार ट्रक मालिक का नाम ठाकरा पुत्र राम खेमाराम निवासी पटियाल जिला बाड़मेर राजस्थान और ठेकेदार राजा निवासी बाड़मेर राजस्थान ने यह शराब ट्रक ने लदवाकर बिहार बॉर्डर तक भेजने के लिए बोला था गिरफ्तार चालक के बताए अनुसार पुलिस शराब तस्करों के रैकेट को खंगालने में जुट गई है।उन्होंने बताया कि बिहार में सरकार के द्वारा शराबबंदी के चलते शराब तस्कर हरियाणा और पंजाब से बिहार ले जाकर तस्करी करते है।