रिपोर्ट: शैलेन्द्र कुमार
बस्ती : जनपद में पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था का फायदा उठाते हुए ताबड़तोड़ चोरी की हो रही लगातार घटनाओं को लेकर एसपी की शक्ति के बाद अब चोरी की घटना का कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। इन चोरों के पास से चोरी किए गए सामान भी बरामद किए गए हैं
मुखबिर की सूचना पर
चोरी के विभिन्न घटनाओ को अंजाम देने वाले 03 शातिर चोरो को चोरी किये गये सामान (अनुमानित कीमत 7 लाख 60 हजार रुपया) के साथ गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली पुलिस टीम व स्वाट टीम को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हुई चोरियो को अंजाम देने वाले आरोपी के पास से चोरी किये गये सामान व पैसे जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख 60 हजार रुपये है के साथ गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया
आरोपी ने पूछताछ में बताया की मै और सिराज व शहजाद द्वारा रैकी करके छुट्टी के दिनो में ताला बन्द मकान में ताला तोड़ के चोरी करते थे। जिसके सम्बन्ध में थाने से पता किया गया तो विभिन्न घटनाओ में थाना कोतवाली पर कई मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
आरोपी द्वारा बताया गया कि चोरी के सामानो को हम लोग औने पैने दामो पर बेच देते थे और चोरी के कुछ माल अपने दोस्त के घर पर रख देते थे, जिसको समय मिलने पर बेचकर आपस में बाट लेते थे,
वहीं पुलिस को सटीक सूचना मिलने पर आरोपी के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया.