नक्सलियों के सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो हजार के नोट बैंक आया था बदलवाने

KNEWS DESK….  बीजापुर में नक्सलियों का एक सहयोगी बैंक में दो हजार रुपए को नोट बदलवाने आया था। जिसको पुलिस ने 6 लाख 20 हजार रुपए के साथ पकड़ लिया है। CRPF और जिला बल की संयुक्त पार्टी ने MCP के दौरान यह कार्रवाई की है।

दरअसल आपको बता दें कि बीजापुर पुलिस के द्वारा बताया गया कि मुखबिर के द्वारा जानकारी मिली थी कि आवापल्ली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति बाइक से नक्सलियों का पैसा जमा कराने आवापल्ली आ रहा है। जिसके पास 2 हजार रुपए के नोट भारी मात्रा में हैं। जानकारी मिलने के बाद बुधवार को आवापल्ली पुलिस और CRPF  229 बटालियन-C कम्पनी की संयुक्त टीम ने तालपेरू पेट्रोल पम्प के पास MCP की कार्रवाई की। मोटर साइकिल से आते हुए एक व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई। पूंछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम महेश बाड़से पुत्र भीमा उम्र 24 वर्षीय निवासी मुरदण्डा कोमठगुड़ा थाना आवापल्ली बताया है। गिरफ्तार किए गए युवक के पास से बरामद की गई बाइक में लगी डिग्गी से दो-दो हजार की 3 गड्डी व 10 नोट आलग से कुल 6 लाख 20 हजार रुपए और 30 नग प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के पर्चे बरामद किए गए हैं।

About Post Author