KNEWS DESK…पंजाब पुलिस को लगी बड़ी सफसता हाथ, लगातार 18 मार्च से फरार चल रहे अमृतपाल सिंह व उसका दाहिनाहाथ कहे जाने वाले पप्लप्रीत सिंह पुलिस की आंखो में मिर्च झोंककर फरार चल रहे थे,जिसके लिए पुलिस काफी परेशान भी बनी हुई थी,
दरअसल बताते चलें कि वारिस पंजाब दे के मुखिया एवं खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के करीबी साथी पप्लप्रीत सिंह को काउंटर इंटेलिजेंस और पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के अनिसार मिली जानकारी से पता चला कि पप्लप्रीत सिंह दिल्ली भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे होशियारपुर से धर दबोचा. पप्लप्रीत ही अमृतपाल की फरारी के बाद से उसके छिपने की सारी रणनीति तैयार कर रहा था. पप्लप्रीत की गिरफ्तारी के बाद अब माना जा है कि जल्द ही अमृतपाल को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.जिसकी अमृतपाल सिंह के साथ सॉफ्ट ड्रिंक पीते हुए फोटो सामने आई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, 18 मार्च को फरार होने के बाद से दोनों साथ-साथ थे. हरियाणा में भी दोनों एक साथ ही आए थे जहां एक महिला के घर पर दोनों रात भर रुके भी थे. अमृतपाल कुछ दिनों पहले अमृतपाल के साथ ही हरियाणा के कुरुक्षेत्र में देखा गया था. पुलिस को लगातार इनपुट मिल रहे थे कि वह अमृतपाल के साथ-साथ घूम रहा है और छिपने और भागने में उसकी मदद की जा रही है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि पप्पलप्रीत के बाद अमृतपाल को भी जल्द ही पकड़ा जा सकता है.
बता दें कि पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल सिंह के गांव को घेर लिया था. पहले जानकारी मिली थी कि अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, बाद में पुलिस ने जानकारी दी कि अमृतपाल फरार होने में कामयाब हो गया. उसके करीबी समर्थकों और सहयोगियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने खुद सामने आकर सरेंडर कर दिया है.सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिल रही थी कि अमृतपाल सरेंडर कर सकता है. लेकिन, अमृतपाल ने वीडियो जारी करके कहा कि वह सरेंडर नहीं करने वाला है
पप्लप्रीत की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय डॉ. सुखचैन सिंह गिल शाम 4 बजे पंजाब पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान वह पप्लप्रीत और अमृतपाल सिंह को विस्तार से जानकारी दे सकते हैं.