दिल्ली में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से सहमे लोग, 44 संगठनों ने LG को लिखा लेटर

KNEWS DESK… देश की राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के चलते दिल्ली के लोग सहमे हुए हैं। हाल ही प्रगति मैदान सुरंग में हुई लूट की सनसनीखेज वारदात के बाद सभी कारोबारियों में डर का माहौल है। जिसके बाद अब दिल्ली भर की 44 नागरिक कल्याण समितियों ,सामाजिक संगठनों व स्वयंसेवी संस्थाओं ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लेटर लिखा है।

दरअसल आपको बता दें कि लेटर में कारोबारियों ने दिल्ली में हो रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता प्रकट की है। इस लेटर में हाल ही में प्रगति मैदान सुरंग में हुई लूट की घटनाओं का जिक्र किया गया है। क्राइम की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक लेटर में कहा गया है कि अब तो परिवार के बच्चों व महिलाओं को घर से बाहर भेजने में भी डर लगता है। लेटर में एलजी से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और मौजूदगी बढ़ाने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की गई है। लेटर में कहा गया है कि यदि क़ानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के तत्काल उपाय नहीं किए गए तो हो सकता है व्यापारियों को दिल्ली से पलायन करना पड़े। इससे पहले व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंड्रस्टी ने दिल्ली में लाॅ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर चिंता जाहिर की थी। जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को प्रगति मैदान टनल में कारोबारी फर्म के कारोबारी के साथ लूटपाट की गई थी। दो बाइक सवार चार लोगों ने हथियारों के नोंक पर वारदात को अंजाम दिया था।

About Post Author