सवारियां बिठाने को लेकर भिड़े प्राइवेट बसों के संचालक

 

कासगंज, जनपद कासगंज में सवारियां बैठाने को लेकर दो प्राइवेट बसों के संचालक आपस में भिड़ गए, इतना ही नहीं एक प्राइवेट बस के संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोराह बाईपास मार्ग पर बस को रोककर बस संचालक बस चालक सहित सवारियों के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में ले लिया है, साथ ही 3 प्राइवेट बसों को सीज करने की कार्रवाई की है। वहीं पुलिस पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

आपको बता दें कि कासगंज परिवहन विभाग की मिलीभगत से जनपद कासगंज के सहावर व गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र से दिल्ली के लिए प्राइवेट बसों का संचालन होता है। जिसमें आए दिन सवारिया बिठाने को लेकर विवाद होता रहता है।बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव खितौली के रहने वाले मोहम्मद शाहिद उर्फ भूरे व क्षेत्र के ही गांव तिम्बरपुर के रहने वाले निहाल सहावर कोतवाली क्षेत्र से प्राइवेट बसों का संचालन करते है। इनकी बसें सहावर से सवारियां भरकर दिल्ली के लिए रवाना होती है। बताया जाता है आज दोपहर जब दोनों बसें सवारियां भर रही थी, तभी सवारियों को बैठाने को लेकर मोहम्मद शाहिद व निहाल में विवाद हो गया। लोगों के बीच बचाव के बाद मोहम्मद शाहिद बस चालक के साथ सवारियां लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गया वही नेहाल भी अपने 2 दर्जन से अधिक साथियों के साथ बस व कार में सवार होकर निहाल की बस का पीछा करने लगा और कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गोरा बाईपास मार्ग स्थित नगला बंजारा के समीप बस को ओवरटेक कर रोक कर बस में तोड़फोड़ करते हुए मोहम्मद शाहिद व चालक सहित सवारियों से मारपीट करने लगा, जिससे बस मालिक मोहम्मद शाहिद व चालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सवारियों की चीख-पुकार सुन आसपास खेतों में कार्य कर रहे ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पडे, ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख निहाल अपने साथियों के साथ बस को लेकर फरार हो गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर अजीत चौहान मय पुलिस वल के मौके पर पहुंच गए और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में ले लिया है, साथ ही 3 प्राइवेट बसों को सीज करने की कार्रवाई की है। वहीं पुलिस पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

About Post Author