प्लॉट के विवाद को लेकर एक पक्ष ने जमकर किया पथराव

रिपोर्ट:प्रशांत सोनी

कासगंज: सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव अढुपुर में दबंगों ने उस समय एक परिवार पर कहर बरपा दिया, जब एक पक्ष के घर में कोई व्यक्ति नहीं था। इसी का फायदा उठाकर दबंगों ने पहले परिवार की महिलाओं पर ताबड़तोड़ ईंट पत्थर बरसा कर प्लाँट की दीवार गिरा दी। इस घटना में एक पक्ष से तीन महिलाएं घायल हो गई, जबकि दूसरे पक्ष से एक महिला घायल बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

बतादें कि घटना सोरों कोतवाली क्षेत्र के अढुपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव के ही ओमवीर के प्लाट की पांच फुट दीवार लगी हुई थी, आज सुबह अमित, सुधीर, हेमसिंह, अपने अन्य परिजनों के साथ प्लाँट पर पहुंच गये और गाली गलौज करने लगे, जब ओमवीर सिंह की महिलाएं घर से बाहर निकल आई तो, उक्त लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें ओमवीर पक्ष से उनकी बेटी पिंकी, पिंकी की मां और चाची घायल हो गई। वहीं दूसरे पक्ष से एक महिला घायल हो गई। घायलों को सोरों स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां पिंकी की हालत अति गंभीर होने के चलते उसे अलीगढ़ मेडिकल कालेज को रेफर किया गया हैं। वहीं इन्स्पेक्टर डीके त्यागी ने बताया कि प्लाँट की जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था, बीते दिन तहसील प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंच कर नापतौल भी कराई गई थी, उसके बाद आज अमित पक्ष के लोगों ने दीवार को ढहा दिया और पथराव कर दिया। जिससे दोनों पक्षों से चार महिलाएं घायल हुई हैं । एक युवती की हालत ज्यादा खराब है।दोनों ओर से तहरीर मिल गई है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

About Post Author