रिपोर्ट: दीपक वैष्णव
कोंडागांव: पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से टेंडर लेने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश.एक ओर आरोपी चढ़ा पुलिस के हस्ते, रायपुर से किया गिरफ्तार.
52 लाख की ठगी पर मास्टर माइंड की हो चुकी पिछले वर्ष गिरफ्तारी।
डीडी बनकर हुई थी तैयार , पेमेंट होना बचा था।
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में फर्जी दस्तावेजों से टेंडर हासिल करने वाले आरोपी को कुछ महीने पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.मगर कोंडागांव पुलिस ने हार न मानते हुए अपनी जांच जारी रखी और शासकीय विभागों से फर्जीवाड़ा करने आरोपियों के पता साजी में जुटे रही और कोंडागांव पुलिस को कामयाबी हासिल हो ही गई। जिसमें पूरे मामले का मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
‘PHE विभाग में किया था घोटाला’
आरोपियों द्वारा PHE विभाग में 56 लाख का फर्जी दस्तावेज दिखाकर ठेका लेने वाला मामला सामने आते ही मास्टर माइंड को 18 जून 2022 को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है .
पुलिस कर रही हैं पूछताछ
सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस द्वारा कार्यवाही को जारी रखते रायपुर में दबिश देकर सैय्यद हैदर अली को किया गिरफ्तार । जिससे पूछताछ जारी है और भी नाम सामने आ सकते है और खुल सकती है पूरे गिरोह की पोल।