डिजिटल डेस्क- नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में हुए बीएमडब्ल्यू हिट ओर रन मामले में एक और मौत हो गई। दुर्घटना के बाद से कोमा में पड़े रजा को आज डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। परिवार में हुई दूसरी मौत के बाद घर मातम छाया हुआ है और परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है। घटना के बाद परिवार में दूसरी मौत के बाद परिजनों में रोष व्याप्त है। इस दुर्घटना में घायल हुए गुल मोहम्मद की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।

भांजी का इलाज कराने अस्पताल आते समय मारी थी टक्कर
जानकारी के अनुसार मृतक रजा अपने जीजा गुल मोहम्मद के साथ अपनी भांजी आयत का इलाज कराने नोएडा के सेक्टर 30 से चाइल्ड पीजीआई हॉस्पिटल आया था और घर लौट के दौरान बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी। जिसमें आयत की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि गुल मोहम्मद और राजा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सिर में गहरी तोट लगने से राजा कोमा में चला गया था, अब डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
रजा के माता-पिता दोनों का दोनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों का कहना है कि उन्हें इंसाफ चाहिए। उधर गुल मोहम्मद की पत्नी जिसने अपनी बेटी और भाई को खो दिया है उसका रो-रो कर बुरा हाल है। वह कहती है कि डॉक्टर उसके पति के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं और उन्हें मिलने भी नहीं दे रहे हैं। हमें इंसाफ अभी नहीं मिला है।