संवाददाता ज़हीर अहमद बिजनौर
बिजनौर: मां से मांगे पैसे न देने पर दसवीं के छात्र ने फेशबुक पर लाइव फांसी लगाने का वीडियो डाल दिया,जिसके बाद बिजनौर पुलिस ने अपनी सतर्कता बरतते हुए,5मिनट के अंदर मौके पर पहुंच कर छात्र को बचा लिया,
आजकल डिजीटल का दौर है,तो कुछ लोग उसका सही उपयोग करते है तो कहीं गलत करते है,पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के जिकरीवाला का है,जहां एक दसवीं क्लास के छात्र को मां से पैसे मांगे तो मां ने देने से मना कर दिया था, इसी बात से नाराज़ होकर छात्र ने अपने मोबाईल की फेसबुक आईडी पर लाइव आकर सुसाईड करने का लाइव वीडियो जारी कर रहा था, कि इसी दौरान बिजनौर पुलिस कंट्रोल रूम ने लाइव तस्वीरे सुसाइड की जैसे ही देखी तुरन्त कंट्रोल रूम ने अफजलगढ़ पुलिस को सूचना दी,
5 मिनट में छात्र के घर जा पहुँची पुलिस
अफ़ज़लगढ पुलिस की टीम मात्र 5 मिनट में छात्र के घर जा पहुँची,जहां छात्र को देखा कि वह पंखे पर रस्सी का फंदा लगाए सुसाईड करने जा रहा था, पुलिस ने छात्र को तुरंत पकड़ लिया,पुलिस की सतर्कता से 16 साल के दसवीं के क्लास के बच्चें की जान बच गई,
छात्र का कहना है कि
वंही छात्र का साफ तौर से कहना है की उसने माँ से पैसे की मांग की थी, लेकिन माँ ने पैसे देने से मना कर दिया इसी के चलते उसने मां को डराने के लिए लाइव सुसाईड करने का ड्रामा रच रहा था कि तभी पुलिस आ गई ,
मां का कहना है कि
वंही मा का कहना है की उसके बेटे ने उससे पैसे मांगे मैने नही दिए तो उसने मुझे डराने के लिए उसने फांसी का फंदा लगाकर उसकी वीडियो बना ली और मुझे डरा रहा था,