प्रशांत सोनी- जनपद कासंगज के कस्बा भरगैन में एक 9 बच्चों की माँ ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है, वहीं पत्नी ने पति के शव को पास ही बनी कुंडी में छुपा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि जनपद फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज क्षेत्र के ग्राम उलियापुर का रहने वाला रतीराम एक सप्ताह पहले अपनी पत्नी रीना और नौ बच्चों के साथ पटियाली कोतवाली के कस्बा भरगैन में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने आया था। 17 जून को रतीराम और रीना के बीच विवाद और मारपीट हुई इसके बाद 18 जून की रात से रतीराम लापता हो गया। पति के लापता होने के बाद ही 20 जून को रीना अपने प्रेमी हनीफ के साथ सभी बच्चों को छोड़कर फरार हो गई।
जामुन खाने गए बच्चों ने देखा शव
गांव के ही जब कुछ बच्चे भट्टे के पास बनी कुंडी के पास लगे जामुन के पेड़ से जामुन खाने गए थे तब उन्होंने रतिराम का शव पानी की कुंडी में पड़ा देखा, जिसकी सूचना बच्चों ने स्थानीय लोगों को दी। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसपी कासगंज राजेश भारतीय, क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम बकील सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया वहीं पुलिस ने शव का पंचायत नामा भार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मृतक रतीराम के भाई अरविंद ने अपनी भाभी व उसके प्रेमी के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी महिला और उसका प्रेमी अभी फरार हैं।

चार दिन से लापता था रतीराम
जानकारी के मुताबिक 18 जून की रात से रतीराम लापता थे। 20 जून को रीना 9 में से अपने छह बच्चों को छोड़कर प्रेमी हनीफ के साथ चली गई। तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है। 21 जून को कस्बे के लोगों ने रोड किनारे बंद पड़े इंट-भट्ठे पर बच्चों को रोते-बिलखते देखा तो पुलिस को सूचना दी, तब पुलिस ने रतीराम के परिजन को खोजना शुरू किया।