कासगंजः पुलिस चौकी जा रहे सिपाही को ट्रक ने रौंदा, आरक्षी की हुई मौके पर मौत, परिजनो में मचा कोहराम

डिजिटल डेस्क- जनपद कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र में होटल से खाना खाकर लौट रहे बाइक सवार कांस्टेबल को अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही कांस्टेबल की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कांस्टेबल की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया। वहीं कांस्टेबल की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।

खाना खाकर वापस चौकी लौट रहा था सिपाही

बता दें कि हादसा ढोलना कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा बाईपास पर गांव दानियागंज के समीप हुआ। जानकारी के अनुसार ढोलना कोतवाली क्षेत्र की बिलराम चौकी पर तैनात कांस्टेबल अनुज कुमार पुत्र सुभाष कुमार ( जो यूपी के जिला मुजफ्फरनगर के थाना काकरोली के गांव ढारसी का रहने वाला था ) बीती देर रात होटल से खाना खाकर वापस पुलिस चौकी लौट रहा था।

तभी क्षेत्र के बरेली-मथुरा बाईपास पर गांव दानियागंज के समीप उसकी बाइक में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सिपाही की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं सिपाही की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार वाले कासगंज पहुंचे। जंहा उनका रो रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर है।

2020 बैच का था सिपाही

मृतक सिपाही अनुज कुमार के चाचा दारा सिंह ने बताया की अनुज 2020 मे पुलिस में भर्ती हुआ था और उनकी शादी दो साल पहले गण मुक्तेश्वर की रहने वाली रिंकी से हुई थी। मृतक सिपाही पर एक 8 महीने का बेटा भी है। मृतक सिपाही अनुज के तीन भाई हैं, जिसमे छोटा भाई 25 वर्षीय गुड्डू खेती करता है और सबसे छोटा भाई 23 वर्षीय रवि पढ़ाई करता है। मृतक सिपाही के पिता भी गांव में खेती का काम करते हैं।