KNEWS DESK… कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से CBI ने 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। CBI के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी बेंगलुरु की सार्वजनिक सड़क पर कोई बड़ा धमाका करने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास पुलिस ने 4 हैंड ग्रेनेड, हथियार और गोलियां बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया है।
दरअसल आपको बता दें कि CBI ने आरोपियों को आज यानी 19 जुलाई को बेंगलुरू के पास से गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास पुलिस ने लगभग 4 वाॅकी-टाॅकी , 7 विदेशी पिस्तौल, 42 जिंदा कारतूस, 2 सैटेलाइट फाॅर्म, 4 हैंड ग्रनेड और कुछ धारदार हथियार बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान जाहिद, सैयद सुहैल, उमर, मुदासिर और जनिद के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि गिरफ्तार किए आरोपियों ने वर्ष 2017 में एक हत्या की थी। जिसके बाद से सभी आरोपी जेल में थे और जेल में ही आरोपियों ने आतंकी संगठन से सम्पर्क किया था ष जिसके बाद से सभी आतंकी संगठनों के लिए काम कर रहे थे।
CBI और CID ने ऑपरेशन को दिया अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार इस ऑपरेशन को CBI और CID ने मिलकर अंजाम दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। जिससे पता चल सके कि ब्लास्ट के अलावा और कौन-कऔन से आतंकी संगठनों के संपर्क में थे। इसके अलावा कहां-कहां ब्लास्ट करने की योजना बना रहे थे।