कानपुर- सुरक्षाबलों ने आज जम्मू कश्मीर के कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर छह आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ साथ आपको बता दें कि उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, कुलगाम पुलिस को कल इस इलाके में कुछ आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। जिसके चलते आज सुबह सुबह कुलगाम पुलिस और 9 राष्ट्रीय राइफल्स ने साथ मिलकर एक तलाशी अभियान चलाया|
इस अभियान के चलते एक विशेष ठिकाने से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए|
और वहाँ मौजूद छह आतंकवादी को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान पता चला की इन आतंकवादियों के बाकि साथी जो की फ़रार हैं, उनकी तलाश भी शुरू कर दी गयी है|
एक अधिकारी ने बताया कि मौके से चार यूबीजीएल गोले, 446 गोलियां, तीस एके 47, दो मोर्टार शेल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली है।
इन सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।