रिपोर्ट:सईस अल्वी
संभल: जिले के चर्चित कोल्डस्टोर हादसे के आरोपी कोल्डस्टोर मालिकों के घर पुलिस छापेमारी कर रही है तहसीलदार की मौजूदगी में साक्ष्य संकलन के लिए यह छापेमारी हो रही है देर रात्रि पुलिस प्रशासन ने कोल्ड स्टोर मालिकों के घर पर छापामार कार्रवाई की है.
संभल जिले के चंदौसी स्थित कोल्डस्टोर मालिकों अंकुर अग्रवाल तथा रोहित अग्रवाल के घर बुधवार की देर रात्रि पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची है जहां घर में दस्तावेज की तलाश की जा रही है मौके पर एसओजी के अलावा भारी तादात में पुलिस प्रशासनिक अधिकारी तथा स्थानीय लोग भी मौजूद हैं देर रात्रि पुलिस प्रशासन की टीम ने कोल्ड स्टोर मालिकों के घर पर छापामार कार्रवाई की तो हड़कंप मच गया मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट गई छापामार कार्रवाई के दौरान तहसीलदार पहुंचे तहसीलदार निश्चय सिंह ने बताया कि कोल्ड स्टोर हादसे के मामले में साक्ष्य संकलन करने के लिए कोल्ड स्टोर मालिकों के घर पर पहुंचे हैं छापामार कार्रवाई की जा रही है कार्रवाई के बाद ही आगे की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
कोल्ड स्टोर का चेंबर गिरने से उसमें 24 मजदूर दब गए थे
बताते चले़ं कि बीते 16 मार्च को चंदौसी के ए आर कोल्ड स्टोर का चेंबर गिरने से उसमें 24 मजदूर दब गए थे जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू चलाया था एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित तमाम टीमों ने करीब 30 घंटे की मेहनत के बाद 10 लोगों को जीवित निकाला था जबकि 14 की मौत हो गई थी इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी घटना की जांच के लिए कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह को निर्देश दिए थे वही इस मामले में कोल्ड स्टोर मालिक रोहित अग्रवाल एवं अंकुर अग्रवाल के खिलाफ 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की गई थी पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच का कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने आदेश दिया था.