पेपर अच्छा नहीं हुआ तो जिंदगी से मुंह लिया मोड़,पेपर अच्छा न होने से थी परेशान

झांसी :एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,जहां 12 क्लास की छात्रा ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी,बताया जा रहा है मृतक छात्रा के 12वीं के बोर्ड परीक्षा चल रही थी,जिसमें केमिस्ट्री का पेपर अच्छा ने होने की वजह से छात्रा परेशान थी,जिसके बाद छात्रा ने अपनी जिंदगी से मुंह मोड़ लिया,

उत्तर प्रदेश के झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के ईसाई टोला से सामने आया है, जहां रहने वाली 17 साल की प्रियंका कौशिक के 12वीं कक्षा के एग्जाम चल रहे थे,और दो बड़ी बहनें जॉब करती हैं, मां और पिता मेहनत करके परिवार का पालन पोषण करते हैं,

वहीं किसी काम की वजह से पिता बाहर गए थे, वहीं दोनों बहने भी अपने-अपने काम के लिए चली गई. वहीं मां प्रियंका को पढ़ता हुआ छोड़कर चली गई,जब शाम को काम से लौटी मां ने प्रियंका के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज न आने पर वह आवाज लगाई,पर अंदर से कोई आवाज न आने पर उन्होनें कमरे में झांक कर देखा तो बेटी फांसी से लटकी हुई थी,जिसके बाद मां की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे,वहीं बेटी को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया ,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,

वहीं परिजनों का कहना है कि वह पढ़ने में बहुत तेज थी,मगर उसका केमिस्ट्री का पेपर अच्छा न होने की वजह से परेशान रहती थी,जिसकी वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठाया.

 

 

About Post Author