पति की हत्या करने में नहीं कांपे हाथ, प्रेमी का हाथ थामकर उतारा मौत के घाट, हत्यारोपी पत्नी ने किया खुलासा

KNEWS DESK- मेरठ में हुआ बहुचर्चित हत्याकांड में पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने हत्याकांड की मास्टरमांइड पत्नी को उसके प्रेमी संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी ने पुलिस पूछताछ में ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर वहां खड़े पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि हत्याकांड की मुख्य वजह घरेलू कलह रही। मुस्कान और सौरभ ने एक दूसरे से प्रेम विवाह किया था पर शादी के कुछ समय बाद से ही उन दोनों में अनबन होना शुरू हो गई। घर में कलह और रोज-रोज के झगड़े की वजह से मुस्कान सौरभ से अलग होना चाहती थी। पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि आपसी कलह और सौरभ के नेवी में नौकरी करने की वजह से उसकी नजदीकियां साहिल से बढ़ने लगी। इसकी भनक सौरभ को लग गयी थी। इस वजह से उनके बीच रोज झगड़ा होता था।

मुस्कान ने बताया कि वह सौरभ से तलाक लेना चाहती थी लेकिन सौरभ इसके लिए तैयार नहीं था। इसी के चलते मुस्कान और साहिल ने सौरभ को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उन्होंने नवंबर 2024 में भी उसे मारने की कोशिश की थी पर उन्हें सफलता नहीं मिली। बीती चार मार्च को मुस्कान और साहिल को मारने में सफलता मिल गई।

पूछताछ में मुस्कान ने बताया की हत्या वाली रात को सौरभ के खाने में नशीली दवा मिला दी थी। खाना खाने के बाद सौरभ बेहोश हो गया। मौका अच्छा मिलता देख उसने अपने प्रेमी साहिल को घर पर बुला लिया और दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामकर उसके सीने में चाकू घोंप दिया, जिससे सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई।

मुस्कान और साहिल ने खुलासा किया कि हत्या करने के बाद उन्होंने सौरभ के शरीर के 15 टुकड़े किये और उन्हें पहले से ड्रम में घोलकर रखे सीमेंट में डाल दिया इसके बाद शरीर के टुकड़े को ड्रम में भरकर ऊपर से भी सीमेंट डाल दिया और घर बंद कर वो घूमने चले गए।

घटना का खुलासा तब हुआ जब मुस्कान के घूमने आने के बाद मुस्कान ने हत्या की बात का जिक्र अपनी माँ से किया। माँ ने हत्याकांड की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्याकांड का खुलासा किया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में मुस्कान और साहिल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उनके खिलाफ हत्या करने, साक्ष्य मिटाने, साजिश रचने समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.