रिपोर्ट:रईस अल्वी
संभल: बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद पुलिस से लगाई थी न्याय की गुहार,लेकिन पुलिस के द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर पीड़ित ने जहर खाकर आत्महत्या करने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लेने का दावा किया है.
उत्तर प्रदेश चाहे जितने ही वादे कर ले मगर यूपी पुलिस कहीं न कहीं विफल हो ही जाती है,ऐसा ही मामला संभल जिले से आया है.जहां एक पीड़ित पिता ने अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराकर थाने में न्याय की गुहार लगाई थी,मगर उसको क्या पता था कि यूपी पुलिस आरोपी को बाद में पकड़ती है.पहले वादी को ही टाइट कर देती हैं.जी हां एक पीड़ित ने जब पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर उसने थाने के सामने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
‘पीड़ित ने सोचा था कि आरोपियों को मिलेगी सजा,मगर पुलिस हुई खफा’
पूरा मामला कुढ़फतेहगढ़ थाना इलाके के गांव डारनी का है जहां परिवार के सदस्यों की गैरमौजूदगी में पड़ोसी युवक पर युवती से छेड़छाड़ और मारपीट तथा जबरन खींच कर ले जाने का आरोप है बेटी के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा था,मगर आरोपी पक्ष दंबग होने के चलते पहले ही थाने में बैठा हुआ था, शिकायत सुनने के बजाए पीड़िता व उसके परिजनों को उल्टा ही धमकाने लगे.
‘न्याय न मिलता देख थाने के बाद की आत्महत्या’
इस दौरान घंटो थाने में पुलिस की मनमानी चलती रही इससे आहत होकर युवती के पिता ने थाने के सामने ही जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई ग्रामीण की मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन में पुलिस ने ग्रामीण को जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ग्रामीण की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस ने आनन-फानन में केस दर्ज कर लिया है
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डारनी में एक ही समुदाय के दो परिवारों के बीच कहासुनी हुई थी इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है गांव के ही अतर सिंह एवं जगतपाल द्वारा युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना एवं जान से मारने की धमकी देने के बाद युवती के पिता जयपाल ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड किया गया है इस मामले में उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने का दावा किया है.