हिमानी नरवाल की माँ का आरोप- चुनाव और पार्टी ने ली मेरी बेटी की जान….

KNEWS DESK- रोहतक में हुई कांग्रेसी नेत्री हिमानी नरवाल की माँ ने कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेता पर ही सनसनीखेज आरोप लगाया है। मृतका की माँ सविता ने कहा कि चुनाव और पार्टी ने ही मेरी बेटी की जान ले ली है, इसी वजह से उसके कई दुश्मन बन गए थे। उन्होंने आगे कहा कि हत्यारा पार्टी से भी हो सकता है और दोस्त भी हो सकता है। हिमानी की माँ ने आगे बताया कि 28 फरवरी को वह घर में ही थी। इसी बीच पुलिस का फोन उनके पास आया और उनकी बेटी का शव बस स्टैंड पर मिलने की बात कही।

भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की पत्नी पर लगाये गंभीर आरोप- हिमानी की माँ ने बताया की मेरी बेटी और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा के बीच काफी करीबी थी। मेरी बेटी ने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के चुनाव के दौरान बहुत काम किया था। घटना की जानकारी होते ही उन्होंने आशा हुड्डा को फोन किया, जिसपर उनसे कहा गया कि हुड्डा साहब का कार्यक्रम है इस वजह से अभी उनसे बात नहीं कर पाएँगी और बाद में फोन करेंगी। इसपर उन्होंने पूरे दिन आशा के फोन का इंतजार किया, लेकिन फोन नहीं आया। जब अगली सुबह मैंने फिर फोन किया तो नंबर बंद मिला। इसके बाद नंबर चालू हुआ और फिर नंबर बंद हो गया। दोपहर तीन बजे उनके पास पीएस का फोन आया। हिमानी की माँ ने कहा कि इस घटना से हम लोग डरे हुए हैं इसलिए अपने बेटे को बीएसएफ कैंप ले गई हैं।

About Post Author