हरियाणाः ट्रक कंडक्टर का हत्यारा निकला बीटेक टॉपर, आपसी कहासुनी के बाद उतारा था मौत के घाट

डिजिटल डेस्क- रेवाड़ी में दिल्ली के ट्रक कंडक्टर का हत्यारा बीटेक टॉपर निकला। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है, जबकि इस केस का मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि 29 जुलाई को बावल में ट्रक कंडक्टर मनोज ने दीपक के साथ गाली-गलौज और आपसी कहासुनी हुई थी। दीपक ने फोन कर अपने गांव जौनियावास से अन्य भाइयों को बुला लिया। इनके साथ टॉपर विवेक भी पहुंचा था। सभी ने मिलकर मनोज से मारपीट की थी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। हालांकि विवेक का कहना है कि दीपक ने झूठ बोलकर मुझे वहां बुलाया था। मुझे नहीं पता था कि ऐसा कोई मामला है। जब वहां पहुंचा तो पहले ही मारपीट हो चुकी थी।

29 जुलाई को शराब के नशे में की थी हत्या

डीएसपी डॉ. रविंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली के उत्तम नगर निवासी मनोज ने 29 जुलाई की सुबह कंपनी के बाहर ट्रक खड़ा करवाने के बाद शराब पी। शराब के नशे में वह आसपास के एरिया में घूमता रहा। इस दौरान उसकी वहां शराब पी रहे लोगों के साथ गाली-गलौज और आपसी अनबन हो गई। इसके बाद दीपक और अन्य अभी एक जगह इकट्ठा हुए और उसे पीटने की योजना बनाई। दीपक ने रिश्ते में लगने वाले भाई विवेक को फोन कर बुलाया था। विवेक फरीदाबाद NIT कॉलेज के बीटेक टॉपर रहा है। डीएसपी ने बताया कि सभी लोगों ने मनोज के साथ मारपीट की। इसके बाद मनोज घटनास्थल से करीब 200 मीटर ही चल पाया उसके बाद वह गिर गया। जिसके बाद सभी आरोपी घबरा गए और मौके से फरार हो गए।

आंतरिक खून स्त्राव के कारण हुई मौत

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि मनोज के शरीर पर 40 जगह इंजरी थी। इंटरनल ब्लीडिंग के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विवेक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में विवेक ने बताया कि उसके पास दीपक का फोन आया था। पहले उसने घर में चोर घुसने की बात कही। जिस पर उसने टाल दिया। फिर दीपक ने घर में युवक घुसने की बात कही और न आने के ताने मारे। इसके बाद वह मौके पर चला गया। वह पहुंचा तो सभी ने मनोज को पीटना शुरू कर दिया। उसने भी मनोज के साथ मारपीट की थी।

सात लोगों ने दिया हत्या को अंजाम

डीएसपी रविंद्र कुमार ने आगे बताया कि मर्डर में विवेक ने खुलासा किया है कि दीपक, अमित, देवेंद्र, देवीलाल, मान सिंह व राकेश ने मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया गया है। सभी लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास चल रहे हैं।