ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरोह का हुआ भंडाफोड़, 10 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क- कोतवाली कन्नौज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन गेमिंग और ट्रेडिंग ऐप के जरिए करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 10 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 13 मोबाइल, 18 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, 17 सिम कार्ड, 2 कारें, 1 लाख 76 हजार रुपये नकद समेत कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस टीम ने जीटी रोड स्थित तिखवा कट पर चेकिंग के दौरान दो कारों में सवार आरोपियों को दबोचा। यह गैंग फर्जी ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स के जरिए आम जनता से ठगी कर रहा था।

ऐसे अंजाम देते थे ठगी की घटना को

गिरोह के सदस्य पहले ऐसे लोगों को खोजता था जिनके पास कॉर्पोरेट बैंक अकाउंट हो। इसके बाद खाताधारक को लालच देकर उनसे उनका बैंक अकाउंट लिया जाता था। इसके बदले में खाताधारक को 20-25% कमीशन का लालच दिया जाता था। खाता लेने के बाद खाते से जुड़े सभी दस्तावेज (पासबुक, एटीएम कार्ड, पैन, आधार, सिम) ठगों के पैनल तक पहुंचाया जाता था। इसके बाद खाते को फर्जी गेमिंग ऐप से कनेक्ट कर देता। जब भी कोई व्यक्ति गेम में पैसा लगाता, वह सीधे इस खाते में आ जाता।

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहित चोपड़ा (दिल्ली), अजीत कुमार (संतकबीरनगर), सतीश मौर्य (अमेठी), आशुतोष कुमार (लखनऊ), अमित गुप्ता (आजमगढ़), संदीप गुप्ता (दिल्ली), यश श्रीवास्तव (लखनऊ), आयुष पाल (लखनऊ), मोहम्मद साहिल (लखनऊ) और अंकित सिंह (प्रतापगढ़) शामिल हैं।