लेखपाल से तंग युवक ने SDM दफ्तर में आत्मदाह का किया प्रयास,’DM साहब से थीं न्याय की आस ‘

रिपोर्ट:रीतेश चौहान

 बदायूं :बिसौली में लेखपाल द्वारा झूटे मुकद्दमें में फसाने की धमकी के कारण युवक ने एस डी एम के सामने केरोसिन डालकर आत्मदाह करने का किया प्रयास बिसौली तहसील परिसर में एक व्यक्ति ने लेख पाल व अधिकारियों द्वारा न्याय न मिलने से केरोसिन डालकर किया आत्मदाह का प्रयास,

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिसौली के दवथरा निवासी दिनेश कुमार आज बिसौली तहसील में पहुंचा था,यहां उन्होंने तहसील परिसर में केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है,उसका कहना है कि कई घंटो से SDM से मुलाकात करने के लिए बैठा था,मगर जब उसे नहीं मिलने दिया गया,तब जाकर उसने यह कदम उठाया,

लेखपाल से था परेशान

पीड़ित दिनेश कुमार का कहना है कि हल्का लेखपाल पर फर्जी मुकदमा लगाने का आरोप लगाया, और बताया है कि जिसकी शिकायत को लेकरSDM दफ्तर आया था, मगर फरियाद न सुनने पर उसने यह कदम उठाया,

डीएम महोदय कर रहे अनसुना

पीड़ित ने बताया कि कई बार लेखपाल की शिकायत लेकर पहुंचा पर कोई सुनवाई नहीं हुई,जिसके बाद कार्यालय आया था,

SDM ने मौके पर पहुंच कर युवक को समझाया

वही उप जिला अधिकारी बिसौली ने और उनके अर्दली ने बमुश्किल पीड़ित को आग लगने से बचाया, और उपजिलाधिकारी बिसौली ने पीड़ित से आत्मदाह का प्रयास करने का कारण पूछा है वही आरोप लगाने वाले लेखपाल को भी बुलाकर पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है,

About Post Author