अश्लील कंटेंट बनाने के आरोप में फेमस यूट्यूबर आमिर गिरफ्तार, साधू बन अश्लीलता करने का लगा आरोप

डिजिटल डेस्क- फेमस यूट्यूबर मोहम्मद आमिर को मुरादाबाद पुलिस ने अश्लील कंटेंट और साधू बन अश्लील कंटेंट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी और अश्लीलता के फैलाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत और करणी सेना व बजरंग दल के विरोध के बाद आमिर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आपको बता दें कि पाकबड़ा के हाशमपुर चौराहा निवासी आमिर ने आमिर टीआरटी नाम से सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वीडियो को वायरल किया था।

लाखों में है फॉलोवर

पाकबड़ा निवासी आमिर विगत कई वर्षों से यूट्यूब पर एक्टिव है और कॉमेडी वीडियो बनाता है। उसकी टीम में कई लोग शामिल हैं। आमिर के यूट्यूब चैनल पर 5.83 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। अपने कॉमेडी वीडियो में वह अक्सर अभद्र भाषा का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी 5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी लंबे समय से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो साझा कर रहे थे, जिससे समाज में गलत संदेश फैल रहा था और युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि न केवल वीडियो बनाने वालों, बल्कि उन्हें सोशल मीडिया पर साझा करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।