फर्जी अधिकारी गिरफ्तार शादी का झांसा देकर करता था ठगी,पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट: चन्द्र जीत सिंह

मैनपुरी: ITBP का सिपाही रह चुके युवक ने फर्जी रॉ एजेंट बनकर युवतियों से शादी करने के बहाने करता था लाखों की ठगी.मैनपुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार.

 

आपको बता दें कि साइबर सेल और कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है भारत सरकार के jeevansathi.com पर राजवीर के नाम से राॕ अधिकारी की फर्जी आई डी बनाकर युवतियों को शादी का झांसा देकर वेबसाइट के जरिये युवतियों ठगी करने वाले एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़ा गया शातिर ठग तरह तरह के बहाने बनाकर युवतियों से अपने खाते में रकम ट्रांसफर करा लेता था पकडे़ गये ठग के कब्जे से रॉ ऑफिसर का फर्जी आईडी कार्ड,आधार कार्ड,एक लाख 60 हजार की नगदी, एक आई फोन, सोने की चैन व एक चार पहिया वाहन पुलिस ने बरामद किया है पकड़ा गया आरोपी चंदन शाह थाना इंद्रापुरम जनपद गाजियाबाद मूल निवासी थाना बनियापुर छपरा बिहार का रहने वाला है पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह राॕ अधिकारी बनकर भारत सरकार के जीवनसाथी ऐप पर फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से शादी का झांसा देकर व गुमराह कर ठगी करता था वही पकड़ा गया आरोपी आईटीबीपी पुलिस में सिपाही के पद पर भी रह चुका है पकडे़ गये आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है|

About Post Author