रिपोर्ट: दीपक चतुर्वेदी,जोनल हेड
बरेली: एलएलबी की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, पीड़ित छात्रा ने रामपुर के मुफ्ती और उसके ड्राइवर पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया,वहीं पीड़िता ने एसएसपी आफिस पहुँच कर न्याय की गुहार लगाई और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की,
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक घटना सामने आई है,जहां की प्रथम वर्ष की छात्रा ने बताया कि वह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ती है,और उसकी अपने धर्म के सिलसिले में रामपुर के मुफ्ती से मुलाकात हुई थी,एक आलिम (विद्वान) होने के नाते धर्म से जुड़े विषयों पर जानकारी लेने के लिए उससे संपर्क में आई,इसके बाद मुफ्ती मुझें कॉल करने लगा,
छात्रा का आरोप है
कि मुफ्ती ने उसे आश्वासन दिया कि वह उसकी पढ़ाई में मदद करेगा, उसकी समाज में अच्छी पहचान है, इससे उसके झांसे में छात्रा आ गई, पीड़िता के मुताबिक 25 दिसंबर को मुफ्ती कार से बरेली आया अपनी बातों में फंसाकर कार में बैठाकर अपने साथ ले गया उसने किसी तरह नशीली दवा उसे खिला दी बेहोश होने पर मुफ्ती और चालक ने उसके साथ दुष्कर्म किया,
विरोध करने पर छोड़ा
होश में आने पर छात्रा ने विरोध किया तो मुफ्ती उसे एक मदरसे में छोड़ आया, वहां एक फॉर्म भरवाया, मुफ्ती ने मदरसे में उसे अपनी बहन बताया, छात्रा को बहन कहने पर युवती नाराज हो गई,जिसके बाद मुफ्ती ने निकाह का झांसा दिया, इसके बाद खुद ही फर्जी निकाहनामा तैयार कर लिया,
‘फर्जी निकला निकाहनामा’
पीड़िता ने बताया कि वह भरोसे में उसके साथ रहती रही कि उसने निकाह कर लिया, लेकिन उसकी हरकतों से उसे शक होने लगा, तो पीड़िता ने निकाह निकाहनामा की जाँच कराई तो पता लगा फर्जी निकाहनामा फर्ज़ी है, यह देखकर छात्रा सन्न रह गई,
‘कही का नही छोडूंगा’
छात्रा का कहना है कि उसे मुफ़्ती लगातार धमकियां दी रहा है कि अगर कहीं शिकायत की तो कही का नही छोडूंगा,मुफ्ती से परेशान होकर छात्रा ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है,
एसपी सिटी का कहना है कि
वही इस मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा ने एक शिकायती पत्र दिया है, इस मामले की जाँच सीओ थर्ड को दी गई है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी.