KNEWS DESK- देश में चर्चित और सियासी माहौल गरमा देने वाले हिमानी नरवाल हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया कि हिमानी की हत्या उसके फेसबुक फ्रेंड सचिन उर्फ ढिल्लू ने की।हरियाणा पुलिस के एडीजीपी के के राव ने कहा कि आरोपी सचिन से पूछताछ जारी है। राव ने कहा कि आरोपी झज्जर जिले खेरपुर का रहने वाल है। 30 साल के सचिन कानौन्दा में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। हिमानी की हत्या करने के बाद वह वह मृतका की स्कूटी लेकर कानौन्दा चला गया था। इसके बाद वह फिर दोबारा हिमानी के घर रोहतक आया था। इसके बाद एक ऑटो किराए पर लेकर हिमानी की लाश को सूटकेस में भरकर सांपला स्टेशन पर फेंक दिया था।
रोहतक पुलिस के अनुसार हिमानी नरवाल का परिवार दिल्ली में रहता है। वह रोहतक के विजय नगर में स्थित अपने घर में अकेली रहती थी। पुलिस के अनुसार आरोपी सचिन की हिमानी के साथ दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी। सचिन हिमानी के घर पर आता था। दोनों की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बात होती रहती थी। पुलिस के अनुसार सचिन से पूछताछ की जा रही है। जब हरियाणा पुलिस के एडीजीपी के के राव से यह सवाल किया गया कि उसने हिमानी की हत्या क्यों की? यह लूटपाट के इरादे से थी या फिर कोई और वजह? तो एडीजीपी ने कहा वह इस इंफॉर्मेशन को अभी साझा नहीं सकते हैं। फेसबुक से फ्रेंड बने सचिन ने हिमानी की हत्या की क्यों कि यह सवाल अभी बना हुआ है, हालांकि पुलिस का दावा है कि उसने वारदाता का सुलझा लिया है।
पुलिस के अनुसार सचिन की गिरफ्तारी के कुल एसआईटी की कुल आठ टीमें बनाई गई थीं। एडीजीपी के के राव ने कहा कि आरोपी ने सरेंडर नहीं किया है बल्कि उसे खुफिया जानकारी के बाद दिल्ली के मुंडका से अरेस्ट किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए दिल्ली पुलिस से इंफॉर्मेशन साझा की गई थी। पुलिस के अनुसार आरोपी सचि की उम्र 30 साल है। वह शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। वह खेरपुर का निवासी है लेकिन उसकी दुकान कानौन्दा गांव में है।रोहतक पुलिस के अनुसार इस मामले में पुलिस ने 48 घंटे में ही आरोपी को अरेस्ट किया। 12 घंटे के अंदर ही शव की शिनाख्त की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ थाना सांपला में धारा 103 (1), 238 में मामला दर्ज किया गया है। उसे कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।