डिजिटल डेस्क- अमरोहा जनपद के थाना सैदनगली क्षेत्र की एक युवक पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक और मानसिक शोषण करने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि युवक अब जान से मारने की धमकियां दे रहा है और सोशल मीडिया के जरिए बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। पीड़िता निवासी जिला मुजफ्फरनगर ने बताया कि वह देहरादून की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी, जहां उसकी मुलाकात शिवम चौधरी नाम के युवक से हुई।
खुद को बताया इंजीनियर, किया शादी का वादा
युवक ने खुद को इंजीनियर बताते हुए शादी का वादा किया और लंबे समय तक उसके साथ संबंध बनाए। जब पीड़िता ने शादी की बात उठाई तो आरोपी टालमटोल करने लगा और धमकियां देने लगा। इस मामले में पीड़िता ने थाना सैदनगली में एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से न्यायालय में चार्जशीट दाखिल नहीं की गई।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे फोन और इंटरनेट कॉल्स के जरिए जान से मारने की धमकी दे रहा है और उसके दोस्तों के जरिए मैसेज भिजवा रहा है। पीड़िता ने जिलाधिकारी से मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल कराने और आरोपी को जेल भिजवाने की मांग की है।
6 माह पूर्व भी आया था इसी तरह का मामला
6 माह पूर्व भी युवक द्वारा महिला को शादी का झांसा देने और शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आ चुका है। हसनपुर क्षेत्र की एक युवती ने शादी का झांसा देकर चार वर्ष तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया। पुलिस सुनवाई नहीं करने की शिकायत पर उसने एसपी कार्यालय जाकर “न्याय नहीं मिला तो इच्छा मृत्यु” की मांग की और प्रदर्शन किया था। युवती द्वारा एसपी से शिकायत करने के बाद पुलिस एक्शन में आई और आरोपी की धरपकड़ की गई।