पुलिस और इनामी गौ-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़,6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, संभल। संभल जिले के असमोली थाना इलाके के जंगल में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है मुठभेड़ में 25 -25 हजार रुपए के इनामी दो पशु तस्करों को गोली लगी है वही एक सिपाही भी बदमाशों की गोली से घायल हुआ है पुलिस ने मुठभेड़ में गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने पशु तस्करों के पास से अवैध तमंचे, गाड़ियां और गोवंशीय पशु बरामद किए है घायल बदमाशों और सिपाही को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

दरअसल आपको बता दें कि पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ का पूरा मामला असमोली थाना इलाके के गांव गुमसानी के जंगल का है जहां सोमवार को दिन निकलते ही पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है इन बदमाशों द्वारा पड़ोसी जनपद मुरादाबाद और अमरोहा में भी गौ तस्करी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है संभल और मुरादाबाद की पुलिस इन गौ तस्करों के पीछे लगी हुई थी आज सुबह जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली कि यह असमोली में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आए हुए हैं पुलिस द्वारा इनकी घेराबंदी करने की कोशिश की गई पुलिस द्वारा जब इन्हें सरेंडर करने को कहा गया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें सिपाही अर्जुन के बाएं हाथ में गोली लगी है वही जवाबी फायरिंग में दो बदमाश सैफ अली खान तथा शान मोहम्मद के पैरों में गोली लगी है दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है दोनों के ऊपर 25 -25 हजार का इनाम घोषित है एसपी ने बताया कि दोनों के पास से 2 अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं साथ ही खोखा कारतूस एवं दो बड़े वाहन के अलावा एक गोवंश पशु बरामद किया गया है गिरफ्तार दोनों बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी वहीं एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस काबिंग के दौरान गिरफ्तार बदमाशों के गिरोह के चार अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है इस तरह से पशु तस्करों के 6 सदस्यों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है अभी इनके अन्य सदस्यों की तलाश जारी है घायल दोनों बदमाशों और सिपाही को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

About Post Author