KNEWS DESK- हरियाणा के रोहतक में हुए वीभत्स हत्याकांड में पुलिस ने कई बड़े खुलासे किये हैं। पुलिस हत्याकांड से जुड़े पहलूओं की जाँच कर रही है और आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। जाँच में पुलिस नए-नए खुलासे कर रही है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कृष्ण कुमार राव ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 28 फरवरी को विजय नगर स्थित हिमानी नरवाल के घर पर दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद ज्यादा बढ़ गया।शाम करीब 5 बजे सचिन ने पहले हिमानी के चुनरी से हाथ बांधे और फिर मोबाइल चार्ज करने वाले तार से उसका गला घोंट दिया। हत्यारोपी से खुद का बचाव करने के लिए हिमानी ने काफी प्रयास किया था।
इसी जद्दोजहद में सचिन के हाथों पर हिमानी ने नाखूनों से नोचते हुए बचने की कोशिश की थी। हिमानी की हत्या करने के बाद सचिन लैपटॉप, जेवरात और अन्य सामान लेकर हिमानी की स्कूटी से झज्जर के गांव कानोंदा में अपनी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर गया। यहां उसने सामान रखा और करीब तीन घंटे बिताए। फिर उसी स्कूटी से दोबारा हिमानी के घर पहुंचा। वहां पर हिमानी के खून के धब्बे से सनी रजाई का कवर उतारा और अन्य साक्ष्य मिटाए।
इसके बाद सचिन ने शव को सूटकेस में बंद किया। रात 10 बजे वह ऑटो रिक्शा लाया। ऑटो रिक्शा से वह दिल्ली बाईपास पहुंचा और वहां से बस में सवार होकर सांपला पहुंचा। सचिन ने सांपला बस स्टैंड के नजदीक दीवार के किनारे झाड़ियों में सूटकेस को फेंक दिया। शव ठिकाने लगाने के बाद वह अपने घर पहुंचा।

ब्लैकमेलिंग का दावा-
पुलिस पूछताछ में सचिन ने दावा किया कि वह हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था। उसका कहना है कि हिमानी ने उससे लाखों रुपये ले लिए थे और पैसे की मांग के लिए उसे ब्लैकमेल कर रही थी। उसने बताया कि वह पहले ही हिमानी को बड़ी रकम दे चुका था, लेकिन उसकी डिमांड खत्म नहीं हो रही थी। तंग आकर उसने हत्या की योजना बनाई। हालांकि, पुलिस इस दावे की सत्यता की जांच कर रही है और दोनों के बीच झगड़े का सटीक कारण अभी सामने नहीं आया है।
घर में खामोशी, गली में सन्नाटा-
खैरपुर गांव में सचिन का घर शिव मंदिर के नजदीक है। जिस गली में घर है, वहां पर सोमवार को सन्नाटा था। आसपास के लोग भी कुछ समझ नहीं पा रहे। वे चुप हैं।कोई सचिन का घर पूछे तो वे हाथ के इशारे से ही बताते हैं। सोमवार को सचिन के घर में माता-पिता व मामा थे। सभी सहमे हुए थे
वहीं गांव के सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि सचिन व उसका परिवार बेहद शरीफ रहा है। कभी किसी को नहीं लगा होगा कि उसका ऐसे किसी मामले में नाम आ सकता है। क्या हुआ है, यह तो अब पुलिस ही जाने।

पिता ने कहा, घर में ही पड़ोसी की तरह रहते थे सचिन व उसके बच्चे-
सचिन के पिता देवेंद्र ने बताया कि जब सचिन ने प्रेम विवाह किया, हमें उससे पहले भी कुछ नहीं बताया था। बाद में उसकी पत्नी ने पुलिस को बयान दिए कि मनमर्जी से शादी की है, तब मामला सुलझ गया था।हम भी खुशी से उसे घर ले आए थे। मगर आपस में विचार मेल नहीं खा पाए तो हम घर में अलग-अलग रहने लगे।
एक ही रसाेई में हमारे गैस चूल्हे भी अलग-अलग हैं।सचिन की पत्नी ने भी हमारे साथ ज्यादा वास्ता नहीं रखा। घर में शांति बनी रहे, इसलिए हमने भी हालात से समझाैता कर रखा था।घर में पड़ाेसी की तरह रहते थे इसलिए सचिन क्या कुछ करता था, किसके पास जाता था, इसकी हमें जानकारी नहीं होती थी। अब इस मामले में क्या हुआ है, हमें तो कुछ पता नहीं।

विधायक विनेश फोगाट ने जताया दुख-
जुलाना विधायक और अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ यह अन्याय कब तक जारी रहेगा। रोहतक में हुई महिला कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के बाद परिजनों ने भी मीडिया के सामने आकर कांग्रेस नेताओं पर साथ नहीं देने का आरोप लगाया था।
इसको लेकर परिजनों ने दुख भी जताया था कि कांग्रेस नेता उनका इस मामले में सहयोग नहीं कर रहे। अब इस मामले में विधायक विनेश फोगाट ने पोस्ट कर दुख जताया।