KNEWS DESK-अमरोहा में आरटीआई कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता संजीव जिंदल पर जानलेवा हमला कर घरेलू विवाद में सगे भाइयों ने उनकी आंख में नुकीले हथियार से वार किया और गले में रस्सी का फंदा डालकर जान से मारने का प्रयास किया गया । पुलिस ने अब तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला कोट निवासी आरटीआई एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के जिला महासचिव एवं अधिवक्ता संजीव जिंदल एडवोकेट का घरेलू प्रॉपर्टी को लेकर सगे भाइयों से विवाद चल रहा है ।
बता दें कि सोमवार को शाम उनके भाई नीरज जिंदल, राजीव जिंदल भाभियां रितु जिंदल, संगीता जिंदल और भतीजे जतिन जिंदल ने मौका देखकर संजीव जिंदल को घर के अंदर से नीचे सड़क पर घसीट लिया और गंदी-गंदी गालियां देते हुए उनके गले में रस्सी का फंदा डालकर जान से मारने की नीयत से उनका गला घोटा गया और सरिये व लाठी डंडों से उन्हें मारपीट कर उन्हें लहूलुहान कर दिया । जबकि नीरज जिंदल ने उनकी आंख में किसी नुकीले हथियार से हमला करके उसे गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे उन्हें गर्दन व चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं । मौके पर वहां से निकल रहे राहगीरों और पड़ोसियों ने उन्हें सभी से बचाया । घायल अवस्था में संजीव जिंदल कोतवाली पर पहुंचे जहां से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहल्ला कोट से प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल अमरोहा को रेफर कर दिया गया ।

उनकी आंख में अत्यधिक एवं गंभीर चोट लगी होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल से आई सर्जन मेडिकल कॉलेज मेरठ के लिए रेफर किया गया है। सरकारी एम्बुलेंस से पहुंचकर मेडिकल कॉलेज मेरठ में उनका उपचार चल रहा हैं । वहीं पुलिस ने अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है जिससे घटना को अंजाम देने वाले लोगों के हौंसले बुलंद है ।