बिहार में अपराधियों के हौेसले बुलंद, केन्द्रीय मंत्री के मामा को मारी गोली, हालत गंभीर

KNEWS DESK- बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके है। विगत दिनों पुलिस के दो उप निरीक्षकों की हत्या व विवाद के मामले के सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम पर हमले की घटना होने के बाद केन्द्रीय राज्य मंत्री के मामा पर गोली मारने की घटना ने बिहार में अपराधीकरण के बढ़ते जाल और बुलंद हो रहे अपराधियों के हौसले को बयान किया है।

बिहार के बेगुसराय में केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण निषाद के चचेरे मामा को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद केन्द्रीय राज्य मंत्री के मामा की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब मंत्री के चचेरे मामा मालिक सहनी अपनी नाश्ते और मिठाई दुकान को बंद कर रहे थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और फायरिंग की इस फायरिंग में मालिक सहनी के पैर में दो गोली लगी है जिससे वह घायल हो गए।

जानकारी पर पता चला कि बेगुसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव के भगवती स्थान चौक पर मंत्री के मामा मालिक साहनी की पान मसाला और नाश्ते की दुकान है। पिछले दिनों बदमाशों ने उनकी दुकान से सिगरेट खरीदी थी और पैसों के लेनदेन में विवाद हुआ था। विवाद के अगले दिन बदमाशों ने दुकान में आकर फायरिंग की जिससे मालिक साहनी के पैरों में गोली लग गयी।

हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव के भगवती स्थान चौक की है। एसपी मनीष ने बताया कि घटना में शामिल 3 अपराधियों कुंभी गांव के निवासी देशु यादव उर्फ अमरेश कुमार, अमरजीत यादव एवं मगलू उर्फ सुशील कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में उपयोग किए गए हथियार और दो बाइक बरामद कर लिया गया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.