संवाददाता:सोनू शर्मा
कानपुर: कमीश्नर दफ्तर पहुंचे पनकी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति अपने तीन बच्चों के साथ अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचा,तीनों बच्चों नें गले में लटकी दफ्ती में लिखा था कि मुझे बचा लो मेरी मां हमें बेचना चाहती है,
यूपी के कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र का है जहां सुनील प्रजापति की पुत्री मोना प्रजापति 15 साल अपनी दो मासूम बहनों के साथ पहुंचकर अपनी व अपने पिता की सुरक्षा की मांग की है,
मोना ने शिकायत पत्र मे लिखा है कि उनकी मां का किसी और से प्रेम-प्रसंग के चलते हम लोगों को छोडकर चली गई थीं, जिसके बाद उनके पिता ही तीनों की देखभाल करते है,मगर पिता के पास एक मकान होने के चलते मां अक्सर पिता जी को धमकी देती रहती है कि मकान बेच कर पैसे दो,वर्ना जेल भेज दूंगी,
प्रेमी का किया था विरोध
वहीं मासूम का कहना है कि जब मां अपने प्रेमी के साथ फरार होना चाहती थी,जिसका विरोध मेरे मामा और पिता ने किया था,जिसके बाद उन्हें जेल भिजवा दिया गया था, और उनको मार भी पडवाई थीं,
‘मां मुझे बेचना चाहती है’
मेरी मां छोड़ने के बाद भी पिता से पैसे की मांग करती है, और पैसे न देने पर जेल भेजने की धमकी देती है,
5 व 6 केस में फसा रखा है
वहीं मासूम का कहना है कि मकान न बेचने पर उसकी मां ने पिता को कई मामलों में कोर्ट में केस कर रखा है,
मै पढ़ना चाहती हूं
वहीं प्रार्थना पत्र में यह भी लिखा है कि वह पढ़ना चाहती है,मगर उसकी मां पिता को जेल भेजकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेच देना चाहती है,
वहीं मामलें पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है,