AKHILESH RAI- जनपद कुशीनगर अंतर्गत दुदही कस्बे के वार्ड नंबर 8 महात्मा गांधी नगर निवासी एक युवती पर सिरफिरे मिजाज के युवक द्वारा ज्वलनशील पदार्थ फेंकने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही कस्बा के वार्ड नंबर 8 महात्मागांधी नगर निवासी एक 18 वर्षीय युवती सोमवार की रात करीब 8 बजे खाना बना रही थी। इस दौरान छत की सीढ़ी के रास्ते एक युवक आया और इसके उपर ज्वलनशील पदार्थ (एसिड) फेंक कर भाग गया। युवती ने सीएचसी में उपचार के दौरान मोहल्ले के एक युवक चंदन कुमार पुत्र बेचू का नाम अपने घर वालों को बताया था।

इस संबंध में पुलिस मुकदमा दर्ज के आरोपी युवक की गिरफ्तारी में जुट गई थी कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जंगल बैकुंठ पुर कोठी के जंगलों में छिपा हुआ है। इस सूचना पर थाना विशुनपुरा व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा घेरा बन्दी किया गया। कांबिग के दौरान अभियुक्त द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गई, जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है।
अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह थाना विशुनपुरा, प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह स्वाट प्रभारी कुशीनगर, उ0नि0 आलोक यादव स्वाट टीम, उ0नि0 विनय प्रताप सिंह, उ0नि0 विजय शंकर यादव आदि शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम को 25,000 रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया।