रिपोर्ट – अरविन्द श्रीवास्तव (जोनल हेड)
उत्तर प्रदेश, सुल्तानपुर। सुल्तानपुर में राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में थाना कोतवाली नगर में हुआ केस दर्ज। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डॉ संदीप शुक्ला पर भी केस किया गया दर्ज।
जुलूस के दौरान नाबालिग बच्चों द्वारा करवाया जा रहा था चुनाव प्रचार। चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार की तहरीर पर दर्ज हुआ केस। खबर चलने पर डीएम जसजीत कौर ने लिया था मामले का संज्ञान। एसडीएम सदर और सीओ सिटी की जांच रिपोर्ट मिलने पर संजय सिंह और डा संदीप शुक्ला पर केस। शनिवार को समर्थन के लिए निकले जुलूस में बच्चे कर रहे थे चुनाव प्रचार। नगर पालिका क्षेत्र के प्रमुख चौराहों से निकाला था आम आदमी पार्टी ने जुलूस।पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि निकाय चुनाव के तहत आम आदमी पार्टी द्वारा एक रोड शो का आयोजन किया गया था। जिसमें काफी संख्या में बच्चों को भी लाया गया था उस संबंध में जांच उपरांत सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार द्वारा थाना कोतवाली नगर में आचार संहिता उलंघन मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमे में इनलीगल तरीके से बच्चों को लाया गया। इसमें क्या आवश्यक है विधिक कार्रवाई की जाएगी।