रिर्पोट: अमित नामदेव
हमीरपुर: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया.दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला बोल दिया इतना ही नही इसी बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अवैध असलहों से फायर भी झोंक दिए.
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की मौदहा कोतवाली क्षेत्र के रीवन गांव का है.यहां पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया.देखते ही देखते विवाद इतना बढ गया की दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला बोल दिया.इसी बीच एक पक्ष ने अवैध असलहों से फायर भी झोंकने शुरू कर दिए.
गोली लगने से युवक हुआ घायल
जिससे एक युवक के पेट में गोली लग गई.इस खूनी हमले में दोनों पक्षों से महिलाएं सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.घटना की जानकारी पाते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से कुछ लोगों को कानपुर रेफर किया गया है.फिलहाल पुलिस अब इस पूरे मामले में कानूनी कार्यवाही कर रही है.