डिजिटल डेस्क- बिहार के सुपौल में एक बार फिर बेखौफ़ अपराधियों ने दिन दहाड़े बीच चौक पर एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। घटना सरायगढ़ भपटीयाही थाना क्षेत्र स्थित लालगंज चौक पर दिन के दो बजे की है।
बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां
जानकारी के अनुसार रोज की तरह मुरली गांव निवासी शनिचर यादव के 40 वर्षीय पुत्र राम यादव मौजूद थे तभी अचानक कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा राम यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे श्री राम यादव मौके पर ही गिर गए, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज़ के लिए अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बताया कि गोली मरीज़ के दाहिने आंख के ऊपर लगी है, मरीज की स्थित अभी क्रिटिकल है। प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को बेहतर उपचार के लिए हॉयर सेंटर भेज दिया गया है।
300 रूपए के लेनदेन के लिए मारी गई गोली
वही सूत्रों की माने तो स्मैक बेचने के बाद 300 रूपये के लेन देन के कारण अपराधियों ने गोली मारी है, जिससे इलाके में में दहशत का माहौल बना हुआ है, वही घटना की सूचना पाकर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई हैl
क्या बोली पुलिस?
भपटियाही थाना प्रभारी संजय दास ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा करने के साथ-साथ हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा