प्रयागराज:उमेश पाल हत्याकांड का फरार आरोपियों में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी शामिल है.और पुलिस उमेश पाल की हत्या का सीटीवी फुटेज आने के बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार चल रही है.अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने कहा कि शाइस्ता परवीन आज कर सकती हैं सरेंडर.वहीं सूत्रों का कहना है कि आज दोपहर तक वह कर सकती हैं सरेंडर,क्योंकि वह अपनी पत्नी अतीक अहमद के जनाजे में सम्मिलित होना चाहती हैं.
वहीं अभी हाल ही में शाइस्ता परवीन अपने बेटे के जनाजे में भी शामिल की खबरें सामनें आ रही थीं. जिसको लेकर पुलिस कब्रिस्तान में अलर्ट मोड पर थीं.वहीं कुछ महिला पुलिस सिविल ड्रेस में तैनात थीं.वहीं पुलिस जनाजे में आने वाली महिलाओं की आईडी चेक करने की वजह से वहां शाइस्ता परवीन नहीं पहुंच सकीं.
उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के परिवार पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया.वहीं उमेश की जिस दिन हत्या हुई थी उसके बाद इस आरोप पर नकारते हुए एक प्रेस क्रांफेंस में उर्ग हो गई.लेकिन जैसे ही घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो वह फरार हो गई थीं,वहीं पुलिस ने उमेश के हत्या करने वाले आरोपियों पर इनाम घोषित कर शाइस्ता में 25हजार ईनाम से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया.लेकिन शाइस्ता अभी भी फरार चल रही हैं.वहीं अतीक की हत्या के बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही है, कि आज अतीक के जनाजे में शामिल होने के लिए अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन सरेंडर कर सकती हैं.