कुलदीप पंडित- बागपत में ऑनर कीलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को मारकर अधमरा कर दिया और प्रेमिका की हत्या करके लाश को कब्र में दफना दिया। किसी तरह यह भनक पुलिस को लगी और फिर कोर्ट के आदेश पर शनिवार को पुलिस ने कब्र खोदकर लाश बाहर निकाली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, घायल प्रेमी का अभी तक पता नहीं चल सका है। उसकी तलाश की जा रही है, वहीं मामले की जांच जारी है। घटना बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र में पलड़ा गांव की है। जानकारी के मुताबिक, पलड़ा गांव की रहने वाली सानिया (17) रसूखदार मुस्लिम परिवार की थी। उसका प्रेमी सागर दिहाड़ी मजदूर था। बस, यही अंतर उनकी जान का दुश्मन बन गया।

दोस्ती बदली प्यार में
सागर का परिवार हिमाचल प्रदेश में ईंट भट्ठे पर काम करता है और सागर भी वहीं काम करता था। यह परिवार सिर्फ तीज-त्योहार पर ही घर आता था। बीती होली के समय सागर का परिवार गांव आया था, तभी उसकी दोस्ती सानिया से हो गई। दोनों के बीच बातचीत गहरे प्यार में बदल गई। इनके प्यार की जानकारी परिवार वालों को हो गई थी। बाद में दोनों ने एक साथ भागने की प्लानिंग कर ली और एक दिन सानिया और सागर ने गांव छोड़ दिया था।

ऐसे लगी पुलिस को भनक
इधर, सागर के पिता बेटे के साथ अनहोनी को लेकर परेशान थे। उन्होंने बेटे की खूब खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इससे हताश सागर के पिता ने वीडियो बनाकर वायरल किया और बेटे को खोजने की गुहार लगाई। बेटे की जान को खतरा बताया। वहीं, गांव के भी कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि सागर की पिटाई के साथ ही सानिया की हत्या कर दी गई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो सारा राज खुल गया। इसके बाद पुलिस ने कब्र खोदने के लिए कोर्ट से परमिशन ली। कोर्ट के आदेश पर 26 जुलाई शनिवार को सानिया की लाश कब्र से निकाली गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
क्या कहा पुलिस ने ?
बड़ौत सीओ विजय तोमर ने बताया कि 17 साल की लड़की सानिया की हत्या की सूचना मिली थी। इस सूचना पर डीएम के आदेश पर डेडबॉडी को निकाला गया है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। शुरुआती जांच में युवक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। परिवारवालों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। यह मामला प्रेम-प्रसंग से संबंधित है. फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने और आगे की जांच के बाद ही कुछ कहना संभव हो पाएगा।