रिपोर्ट :- कुलदीप पंडित
बागपत। बागपत में सर्विलांस टीम और पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक कैंटर में भरी 98 पेटी अवैध शराब, बरामद की है। शराब हरियाणा से बागपत के रास्ते मुजफ्फरनगर ले जाई जा रही थी। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है।
पुलिस और सर्विलांस की टीम ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप
कैंटर में भरी 98 पेटी अवैध शराब की बरामद
एक शराब तस्कर को भी किया गिरफ्तार
हरियाणा से बागपत के रास्ते मुज़फ्फरनगर ले जाई जा रही थी अवैध शराब
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बड़ौत कोतवाली पुलिस… pic.twitter.com/ZNuEkz618Z
— Knews (@Knewsindia) August 25, 2023
दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला, बागपत जनपद की बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का है। जहां मुखबीर की सूचना पर पुलिस और सर्विलांस की टीम ने चेकिंग अभियान चलाते हुए हरियाणा से बागपत के रास्ते मुजफ्फरनगर ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पकड़ लिया है। गिरफ्तार शराब तस्कर आकाश निवासी बरेली है, जो की तस्करी की शराब को हरियाणा से मुजफ्फरनगर लेकर जा रहा था। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग सात लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। बड़ौत कोतवाली प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि, पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते अवैध 98 पेटी शराब को बरामद करते हुए एक शराब तस्कर को पकड़ा गया है। कैंटर द्वारा शराब हरियाणा से बागपत के रास्ते मुजफ्फरनगर ले जाई जा रही थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।