बागपत। सीबीआई के भ्रष्टाचार उन्मूलन दस्ते ने खेकड़ा की पंजाब नेशनल बैंक शाखा के प्रबंधक को लोन दिलवाने के नाम पर 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। टीम शाखा प्रबंधक को साथ लेकर जगह-जगह छापा मार रही है और उससे पूछताछ करने में जुटी है। देर रात तक शाखा प्रबंधक से पूछताछ कर अपने साथ ले गयी है।
दरअसल पूरा मामला खेकड़ा कस्बे का है, जहां एक किसान ने सीबीआई गाजियाबाद के भ्रष्टाचार निरोधक सेल में शिकायत दर्ज कराई थी, कि पाठशाला खेकड़ा रोड पर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से कृषि भूमि पर पांच लाख रुपये का लोन लेना था। जिसके लिए प्रबंधक ललित कुमार यादव उससे 25 हजार रुपये मांग रहे हैं। इस शिकायत पर टीम खेकड़ा पहुंची और पीड़ित किसान को रुपये लेकर प्रबंधक के पास भेजा। जहां रुपये देते ही टीम ने छापा मारा और प्रबंधक को 25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। वहां पुलिस ने काफी रिकार्ड खंगाला और शाखा प्रबंधक को हसनपुर मसूरी गांव में उसके घर भी लेकर पहुंची।
जहा छानबीन करने के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों के घरों में जाकर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद टीम बैंक शाखा में पहुंच गई और वहां देर रात तक छानबीन करती रही। सीबीआई की टीम ने रात भर लगातार अलग-अलग स्थानों पर प्रबंधक को साथ लेकर छापेमारी करती रही, इस दौरान टीम को अहम सुराग हाथ लगे है। फिलहाल टीम शाखा प्रबंधक को अपने साथ गाजियाबाद के लिए रवाना हो गयी है।
यह भी पढ़ें… बदायूँ : नवजात शिशु के मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, थाना प्रभारी व सिपाही ने पेश की मानवता की मिसाल