रिपोर्ट-कुलदीप पंडित
बागपत। बागपत में राशन डीलर के पुत्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जहां एक राशन कार्ड धारक ने राशन डीलर के घर पर पहुंचकर उसके पुत्र के साथ मारपीट कि और जरूरी दस्तावेज फाड़ दिए। आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। दबंग द्वारा की गयी मारपीट सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पीड़ित ने छपरौली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
♦राशन कार्ड धारक ने फाड़ा वितरण व स्टॉक रजिस्टर
♦राशन डीलर के पुत्र के साथ की मारपीट, सीसीटीवी में घटना हुई कैद
♦छपरौली थाना क्षेत्र के काकौर कला गांव का मामला@baghpatpolice @BagpatDm pic.twitter.com/4XCshoR7uW
— Knews (@Knewsindia) August 19, 2023
दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला छपरौली थानां क्षेत्र ककोर गांव का है। जहां सुधीर कुमार के नाम से गांव में राशन की दुकान है। सुधीर का पुत्र अंकुर राशन वितरण कर रहा था। तभी वहां गांव का एक दबंग व्यक्ति ऋतिक वहां पहुंचता है। और राशन डीलर के पुत्र से अभद्रता करने लगता है। जिसके बाद राशन डीलर के जरूरी दस्तावेज उठाकर फाड़ देता है। विरोध करने पर दबंग राशन डीलर के पुत्र अंकुर से मारपीट करता है। स्थानीय लोग बीच बचाव करते नजर आते हैं। जिसके बाद आरोपी दबंग जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो जाता है। यह पूरा घटना राशन डीलर के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। पीड़ित ने छपरौली थाने पर पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि दबंग व्यक्ति अवैध वसूली करना चाहता है। जिसको लेकर वह लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहा है , और जान से मारने की धमकी दे रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।