शिव शंकर सविता- उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक प्रेम कहानी ने दर्दनाक मोड़ ले लिया। इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती पहले प्यार में बदली और फिर शादी में, लेकिन महज एक साल के अंदर यह रिश्ता खून से रंग गया। पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला बीघापुर थाना क्षेत्र का है। 6 नवंबर को टिकौली रावतपुर हॉल्ट से करीब 200 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का शव बरामद हुआ। महिला के गले पर चोट के गहरे निशान थे, जिससे पुलिस ने हत्या की आशंका जताई। जांच के बाद मृतका की पहचान 18 वर्षीय नेहा (काल्पनिक नाम) निवासी दुर्गागंज, थाना जगतपुर, जनपद रायबरेली के रूप में हुई। मृतका की मां ने अपनी बेटी के पति अंकुल पुत्र शिवमोहन जाटव (उम्र 23 वर्ष) निवासी खुदायपुर, रायबरेली के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर की फायरिंग
पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीमें गठित कीं। 7 नवंबर की रात थाना बीघापुर पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम जंगली खेड़ा नहर पुलिया के पास गश्त पर थी, तभी दो संदिग्ध बाइक सवार दिखे। रुकने के इशारे पर उन्होंने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी गोली लगने से घायल हुआ, जिसे पकड़ लिया गया। घायल की पहचान अंकुल के रूप में हुई, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पूछताछ में अंकुल ने अपना अपराध कबूल किया। उसने बताया कि नवंबर 2024 में उसकी इंस्टाग्राम पर नेहा से दोस्ती हुई थी। दोनों में प्यार बढ़ा और 15 अप्रैल 2025 को उन्होंने लव मैरिज कर ली। शादी के बाद वे कानपुर में किराये के मकान में रहने लगे, लेकिन जल्द ही उनके बीच झगड़े शुरू हो गए।
पैसेंजर ट्रेन में यात्रा के दौरान हुआ था झगड़ा
आरोपी ने बताया कि 1 नवंबर को दोनों के बीच विवाद हुआ था। 5 नवंबर को वे रायबरेली पैसेंजर ट्रेन से यात्रा कर रहे थे, तभी झगड़ा फिर से बढ़ गया। दोनों टिकौली रावतपुर हाल्ट पर उतर गए, जहां गुस्से में आकर अंकुल ने चाकू से नेहा की हत्या कर दी और फरार हो गया।