एलन मस्क से मुलाकात करवाने का लालच देकर ठग ने ठगे 72 लाख

KNEWS DESK- साइबर ठगी के अनेकों उदाहरण और तरीकों को अक्सर देखा और सुना जाता रहा है। कभी ठग लोगों का शिकार बना लेते है तो कभी समझदार लोग ही ठग को ही ठग लेते हैं। मगर ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति से मिलने का लालच देकर एक ठग ने पूर्व पायलट को ठग लिया।

मामला हरियाणा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले शक्ति सिंह लूंबा पूर्व कामर्शियल पायलट से कुछ समय पहले ही रिटार्यड हुए है। शक्ति सिंह लूंबा का सोशल मीडिया साइट एक्स पर एकांउट है। शक्ति सिंह लूंबा ने बताया कि जनवरी 2024 में एक व्यक्ति ने एक्स पर उनसे सम्पर्क किया और खुद को एलन मस्क की कंपनी का मैनेजर बताया। शक्ति सिंह लूंबा ने बताया कि जिस एकाउंट से उनसे सम्पर्क किया गया था वो ऐना शेरमेन के नाम से था। ऐना शेरमेन नाम वाले अकाउंट ने मेई मस्क नाम के एक्स अकाउंट को फॉलो करने के लिए कहा और ये बताया कि मेई मस्क कोई और नहीं बल्कि एलन मस्क की माँ ही हैं।

ठगी का शिकार हुए पूर्व पायलट शक्ति सिंह लूंबा

शक्ति सिंह लूंबा ने मेई मस्क के अकाउंट को भी फॉलो कर लिया और बातचीत प्रारंभ कर दी। मेई मस्क ने भी बातचीत में खुद को एलन मस्क की माँ ही बताया। शक्ति सिंह लूंबा के मुताबिक मेई मस्क ने कहा कि अगर वो एलन मस्क की कंपनी एक्स और टेस्ला में शेयर खरीदते हैं तो वो एलन मस्क से मुलाकात करवा सकती है जब एलन मस्क भारत आएंगे। शक्ति सिंह लूंबा ने बताया कि शातिरों ने इस तरीके से उनको बरगलाया कि वो उनकी बातों में आ गए और पहली बार 2.91 लाख रूपये भेज दिये। उन्होंने शेयर में उनका प्राफिट होना बोलकर धीरे-धीरे 72 लाख रूपये ले लिए।

जब पैसों की रकम ज्यादा हो गई और उन्होंने प्रॉफिट देने को कहा तो उनसे कहा गया कि जब एलन मस्क भारत आएंगे तो उन्हें सारे पैसे दे दिए जाएंगे। उन्होंने इस मामले की खोजबीन की तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ और फिर उन्होंने ठगी का मामला दर्ज करवाया।

इस मामले में फरीदाबाद पुलिस के पीआरओ यशपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में एनआईटी साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.