पाँच साल की बच्ची की हत्या कर चढ़ाई बलि, खून की छीटों से की मंदिर में पूजा

KNEWS DESK-  गुजरात के छोटा उदयपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। छोटा उदयपुर स्थित बोडेली तहसील के पानेज गांव में तंत्र क्रिया करने वाले तांत्रिक ने पाँच साल की छोटी बच्ची की बलि दे दी। बलि देने के बाद बच्ची के शरीर से निकली खून की छीटों से अपने घर में बने मंदिर में पूजा की। बच्ची की बलि देने के बाद जब उसने उसके छोटे भाई को बलि देने से उद्देश्य से पकड़ा, तब बच्चे के द्वारा शोर मचाने की वजह से गाँव वालों ने तांत्रिक को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

छोटा उदयपुर के एएसपी गौरव अग्रवाल ने बताया कि घटना के समय बच्ची की मां कपड़े धोने गई थी, उसी दौरान तांत्रिक बच्ची को उठाकर अपने घर ले गया। हत्या के बाद उसने बच्ची का खून अपने घर के मंदिर में चढ़ा दिया।

आपको बताते चलें कि छोटा उदयपुर आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां अब भी अंधविश्वास से जुड़ी घटनाएं सामने आती रहती हैं. इस घटना के बाद से गांव में डर का माहौल है।

About Post Author