श्रावस्ती के भिनगा जंगल से 45 लीटर कच्ची शराब हुई बरामद,तीन युवक गिरफ्तार

रिपोर्ट: के.पी. सिंह

श्रावस्ती: आबकारी व पुलिस विभाग की टीम की ओर से अवैध शराब निर्माण व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को संयुक्त टीम ने भयापुरवा जंगल में छापेमारी की। इस दौरान जंगल मे बनाई जा रही अवैध शराब का भंडाफोड़ किया। छापेमारी में भारी मात्रा में कच्ची शराब व लहन बरामद हुई। शराब को जब्त कर तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया

जिला आबकारी अधिकारी पीके गिरि ने बताया कि डीएम नेहा प्रकाश के आदेश पर अवैध मदिरा के निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने के लिए भिनगा क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक बलराम सिंह, जमुनहा क्षेत्र के निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह व भिनगा कोतवाली की संयुक्त टीम ने भयापुरवा जंगल मे दबिश दी। इस दौरान जंगल में से 45 लीटर कच्ची शराब व 200 किलो लहन बरामद हुई। टीम ने अवैध शराब जब्त कर लहन को नष्ट कराया। कच्ची शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त तीन युवकों पर आबकारी अधिनियम के तहत भिनगा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

About Post Author