KNEWS DESK- विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज यानी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 के फाइनल मैच के लिए टॉस हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने ये टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इस विश्व कप में 10 मैच खेले और सभी जीते। बात अगर ऑस्ट्रेलिया की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में 8 मैच जीते हैं।
भारत का पांचवां विकेट गिरा, रवींद्र जडेजा आउट
सिर्फ 178 के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। 36वें ओवर में जोश हेजलवुड ने भारत को पांचवां झटका दिया। उन्होंने रवींद्र जडेजा को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। जडेजा 22 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए। अब केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं।
♦IND vs AUS CWC Final Match:
♦9 रन बनाकर रविंद्र जडेजा आउट,भारत का स्कोर- 178/5 (36 ओवर)#INDvAUS #INDvsAUSfinal #WorldcupFinal #Worldcupfinal2023 #IndianCricketTeam #jadeja pic.twitter.com/24w6VTObt1
— Knews (@Knewsindia) November 19, 2023
केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक
केएल राहुल ने 86 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी अर्धशतकीय पारी में कोहली ने सिर्फ एक चौका लगाया है। 35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 173 रन है। रवींद्र जडेजा 20 गेंदों में 9 रन पर हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन-
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड।
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2023: द्रौपदी और सीता जी ने किया था पहला छठ व्रत, जानें इसके पीछे की पौराणिक कथा