KNEWS DESK- महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत भारत और श्रीलंका की भिड़ंत के साथ हो रही है। एक तरफ जहाँ मैदान पर दोनों टीमें खेल के दम पर मुकाबला करती दिखेंगी, वहीं इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों की कमाई में जो फासला है, वो हैरान कर देने वाला है। क्रिकेट के इस असमानता भरे मैदान में भारतीय महिला क्रिकेटरों की सैलरी जहाँ ऊँचाई पर है, वहीं श्रीलंकाई खिलाड़ियों की सैलरी और मैच फीस बेहद मामूली नजर आती है।
श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम में सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को सालाना सैलरी मिलती है, जिनके पास श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) का कॉन्ट्रैक्ट होता है। श्रीलंकन रुपये में: ₹12 लाख से ₹36 लाख सालाना, भारतीय रुपये में: लगभग ₹3.51 लाख से ₹10.55 लाख सालाना यानी, जिन खिलाड़ियों को पूरे साल मेहनत का इनाम मिलता है, वह भारतीय खिलाड़ियों के केवल दो वनडे मैचों की फीस से भी कम है। अब बात करें महिला क्रिकेटरों की प्रति मैच कमाई की श्रीलंकाई महिला खिलाड़ियों को वनडे/T20 मैच फीस: ₹66,657 (भारतीय रुपये में), मैच जीतने पर बोनस के साथ: ₹84,318 (भारतीय रुपये में) भारतीय महिला खिलाड़ियों को प्रति वनडे मैच फीस: ₹6,00,000 यानी एक भारतीय खिलाड़ी को एक वनडे के बदले जितनी फीस मिलती है, उतनी रकम श्रीलंका की कई खिलाड़ी एक सीज़न में भी नहीं कमा पातीं।
BCCI ने हाल के वर्षों में महिला क्रिकेट में बड़ी आर्थिक मजबूती दी है, जिससे खिलाड़ियों की सैलरी और मैच फीस में भारी बढ़ोतरी हुई है। दूसरी तरफ, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड महिला क्रिकेट में अब भी सीमित संसाधनों और कम बजट के साथ काम कर रहा है। कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की संख्या, लीग क्रिकेट की उपलब्धता और ब्रांड वैल्यू भी इस अंतर को बढ़ाते हैं।