SPORTS DESK, वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की हालत बेहद खराब है। टीम लगातार 4 मैच हार गई है और अंक तालिका में सबसे नीचे है। टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने जहां हार की जिम्मेदारी ली है। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी टीम की हार पर तंज कसा है। यूपी वॉरियर्स ने शुक्रवार को आरसीबी को 10 विकेट से हरा दिया। इसके बाद उन्होंने ट्वीट करके कहा कि पहले साल बुरे हाल।
RCB’s fourth consecutive loss has made the #TataWPL a 4-team tournament. They haven’t won a single game. These heavy defeats are killing them in the NRR game. Pehla Saal. Bure Haal.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 10, 2023
आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। इसके बाद यूपी वॉरियर्स ने इस लक्ष्य को 13 ओवर में बगैर विकेट गंवाए हासिल कर लिया। बैंगलोर की तरफ से सोफी डिवाइन 36 और एलिस पेरी ने 52 रन बनाए। इसके अलावा श्रीयांका पाटिल ने 15 और एरिन बर्न्स 12 रन बनाए। यूपी वॉरियर्स की ओर से देविका वैद्य नाबाद 36 और एलिसा हीली नाबाद 96 रन बनाए।
लगातार चौथी हार के बाद स्मृति मंधाना ने कहा, “मुझे लगता है कि पिछले चार मैचों में ऐसा होता रहा है। हम अच्छी शुरुआत करते हैं और फिर लगातार विकेट गंवाते हैं। मैं जिम्मेदारी लूंगी। एक शीर्ष क्रम की बल्लेबाज के तौर पर हमें गेंदबाजों के लिए बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत है। हम एक संतुलित टीम बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो हमें मैच जिता सके। मैंने लगभग सभी खिलाड़ियों से बात करने की कोशिश की है। उनमें जोश भरने की कोशिश की है और मुझे ऐसा करते रहना है। पिछला हफ्ता कठिन रहा। बहुत काम करने की जरूरत है।”
आकाश चोपड़ा ने कहा, “आरसीबी की लगातार चौथी हार से WPL 4 टीमों का टूर्नामेंट बन गया है। उन्होंने एक भी मैच नहीं जीता है। बड़ी हार से उनके नेट रन रेट पर असर पड़ा है। पहला साल बुरे हाल।” टीम को अगला मैच 13 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DCW) से होना है। दिल्ली की टीम 3 में से 2 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है।