KNEWS DESK- महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हुईं। यह मैच जहां ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाज़ी के लिए याद रखा जाएगा, वहीं न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन की शतकीय पारी ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया। हालांकि, उनकी ये शानदार पारी टीम को हार से नहीं बचा सकी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन किया और निर्धारित 50 ओवरों में 327 रन बना डाले। उनकी ओर से मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार साझेदारियां निभाईं और न्यूजीलैंड की गेंदबाज़ी को पूरी तरह हावी नहीं होने दिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरे और न्यूजीलैंड के सामने बड़ा टारगेट रख दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पहले दो विकेट बिना खाता खोले ही गंवा दिए, जिससे दबाव और बढ़ गया। ऐसे में कप्तान सोफी डिवाइन क्रीज़ पर उतरीं और उन्होंने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई।
सोफी ने संभलकर शुरुआत की और धीरे-धीरे रन गति को तेज करते हुए शानदार 111 रन (112 गेंदों में) की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए। पारी के 36वें ओवर में उन्होंने लगातार 4 चौके जड़कर स्टेडियम में रोमांच भर दिया।
यह डिवाइन के वनडे करियर का 9वां शतक था और अंतरराष्ट्रीय करियर में 10वीं बार उन्होंने तीन अंकों की संख्या को छुआ।
सोफी डिवाइन अब महिला वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली तीसरी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने यह शतक 36 साल और 30 दिन की उम्र में जड़ा। उनसे पहले यह उपलब्धि जेनेट ब्रिटिन (1997, 38 साल 161 दिन) और बार्ब बेवेज (39 साल 48 दिन) के नाम रही है।
भले ही सोफी डिवाइन ने मोर्चा संभाला, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल पाया। विकेट लगातार गिरते रहे और पूरी टीम 237 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह न्यूजीलैंड को 90 रन से हार का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि सोफी डिवाइन पहले ही ऐलान कर चुकी हैं कि वह इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगी। ऐसे में उनका यह शतक सिर्फ एक बेहतरीन पारी नहीं, बल्कि एक संघर्षशील कप्तान की विदाई यात्रा की शुरुआत भी है।
अगर टीम उन्हें बेहतर सपोर्ट दे पाई, तो यह टूर्नामेंट उनके लिए और भी स्मरणीय और ऐतिहासिक बन सकता है।